बिलासपुर। श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गुजरात से पहुंचने वाले श्रमिकों के लिए की गई व्यवस्थाओं का विधायक शैलेष पांडेय ने आज स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया।
उन्होंने स्टेशन का अधिकारियों के साथ भ्रमण व चर्चा कर मजदूरों के खाने पीने, सैनेटाइजेशन व स्वास्थ्य परीक्षण और उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए की गई बस की सुविधा की जानकारी ली। पांडे ने जिला प्रशासन और रेलवे द्वारा की गई व्वयस्थाओं को सही पाया और इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया।