बिलासपुर। विधायक शैलेष पांडेय ने आज जिला अस्पताल भवन में तैयार किये गये संभागीय कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पीडब्ल्यूडी द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों में कई खामियां पाईं जिसे लेकर नाराजगी जताई।
पांडेय ने निरीक्षण के दौरान पाया कि यहां आईसीयू में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। बाथरूम में गंदगी फैली हुई है। कमरों में टाइल्स नहीं लगाये गये हैं और उनका निर्माण नियमानुसार नहीं कराया गया है।
विधायक ने कहा कि वे इस सम्बन्ध में कलेक्टर से चर्चा करेंगे और शीघ्र इसकी कमियों को दुरुस्त कराया जायेगा।
ज्ञात हो कि संभागीय कोविड-19 अस्पताल के निर्माण के लिये एसईसीएल ने चार करोड़ 8 लाख रुपये की राशि प्रदान की है। यहां 28 आईसीयू बेड है तथा साधारण लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग वार्ड भी तैयार किये गये हैं।
आज निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर, डॉ. मनोज जायसवाल के अलावा कांग्रेस नेता पंकज सिंह भी साथ थे।