बिलासपुर । विधायक शैलेष पांडेय ने आज रेलवे अस्पताल, सिम्म चिकित्सालय और जिला अस्पताल में जाकर वहां कोरोना से बचाव के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। इन अस्पतालों में डॉक्टरों व स्टाफ से बात कर उन्होंने जांच एवं उपचार को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पांडेय ने आम लोगों से सावधानी बरतने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि हम सभी शासन और चिकित्सकों द्वारा कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए दिये गये निर्देशों का वे पालन कर राष्ट्रहित में सहयोग करें।