बिलासपुर। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने क्षेत्र के हाई स्कूलों में कन्या सरस्वती सायकल योजना के तहत 278 सायकल का वितरण किया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सिर्फ अक्षर ज्ञान या रोजगार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के विकास और कौशल विकास का महत्वपूर्ण साधन है। शुक्ला ने बताया कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में विद्यार्थियों के कौशल विकास और रोजगारोन्मुखी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अलावा, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग और प्राणायाम को भी शिक्षा का हिस्सा बनाया गया है। इस अवसर पर विधायक ने लोफंदी, भरारी, रानीगांव, मदनपुर और सिघरी के हाई स्कूलों में छात्राओं को सायकल वितरित की।