बिलासपुर। भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत् आगामी 1 मार्च को चकरभाठा से शुरू होने वाली हवाई सेवा को लेकर सांसद अरुण साव ने गुरुवार को केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री से दिल्ली में मुलाकात की।
Met Shri @ArunSao3 Ji, the LS Member of Parliament from Bilaspur. We discussed matters pertaining to aviation connectivity from the city.
I am very happy that the long pending issue is now resolved & flights will soon connect Bilaspur to Delhi via Jabalpur & Prayagraj. pic.twitter.com/u8iJVPiWCd
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) February 25, 2021
सांसद निर्वाचित होने के बाद साव लगातार इस दिशा में प्रयास कर रहे थे। साव ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भेंट की। आगामी 1 मार्च को एयरपोर्ट चकरभाठा से प्रयागराज, दिल्ली के लिए अपरान्ह 3.45 बजे पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी। इसके बाद अपरान्ह 4.30 बजे चकरभाठा से जबलपुर, दिल्ली के लिए दूसरी फ्लाइट रवाना होगी। यह क्षेत्रवासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा, जब बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होगी। इससे बिलासपुर के विकास को नई उड़ान मिलेगी।
पुरी ने इसके बाद एक ट्वीट कर कहा कि हमें खुशी है कि बिलासपुर की एक लम्बे समय से लम्बित मांग पूरी हो गई है। बिलासपुर से प्रयागराज और जबलपुर होते हुए दिल्ली के लिये फ्लाइट शीघ्र शुरू हो रही है।