बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही जिले में आवश्यक प्रशासनिक व स्वास्थ्य संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को लिखे गये पत्र में सांसद ने कहा कि पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही अभी नया जिला बना ह । एक जिले की आवश्यकता के अनुरूप यहां आवश्यक प्रशासनिक संसाधन और स्वास्थ्य सुविधाएं बिल्कुल ही नहीं हैं. स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं के बराबर है क्योंकि यहां न तो 100 बिस्तर का हॉस्पिटल है और न ही अभी जिला हॉस्पिटल स्थापित हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में न तो आवश्यक उपकरण है और न ही आवश्यक नर्सिंग स्टाफ है। वर्तमान परिस्थिति में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए यहां संसाधनों की अत्यन्त कमी है। अतः इस क्षेत्र को विशेष क्षेत्र मानते हुए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का कष्ट करें।