बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने आज चकरभाठा हवाई अड्डे का निरीक्षण कर एयरपोर्ट के डायरेक्टर को 3सी कैटेगरी लाइसेंस के लिये बचे हुए जरूरी कार्यों को जल्दी पूरा करने तथा 4सी कैटेगरी के रूप में विकसित करने के लिये कहा।

केन्द्र सरकार द्वारा बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने के निर्णय के बाद साव ने आज चकरभाठा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान एयरपोर्ट के डायरेक्टर एन.बी. सिंह ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट अब 3सी कैटेगरी लाइसेंस के हिसाब से लगभग तैयार हो चुका है। पूर्व में 1 करोड़  61 लाख रुपए के कार्यों का टेंडर पीडब्ल्यूडी द्वारा निकाला गया था। इसके आधार पर लगभग 1 करोड़ 75 लाख रुपए के कार्य स्वीकृति की प्रत्याशा में पूर्ण किए जा चुके हैं, लेकिन 3सी लाइसेंस के लिए जरूरी करीब 1 करोड़ 22 लाख रुपए के कार्य अभी और किया जाना शेष है। इसके लिए प्रस्ताव पिछले माह जुलाई में राज्य शासन के एविएशन विभाग को भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति मिलना बाकी है। साव ने इसके लिए मुख्यमंत्री से पत्राचार करने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान कृष्ण कुमार कौशिक, दिनेश चंद्र पाण्डेय, पेंगन  वर्मा, मनोज ठाकुर, कोमल ठाकुर, सुनील मलकानी,विनय, विनोद चावड़ा, गोविंद माझवानी, दीपक नावलानी, चंद्रभान बंजारे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डायरेक्टर ने सांसद साव को जानकारी दी कि चकरभाठा एयरपोर्ट का वर्तमान रन-वे 1500 मी. का है। 4 सी कैटेगरी लाइसेंस के लिए रन-वे की लंबाई 2600 मी. व चौड़ाई 45 मीटर होनी चाहिए। साथ ही रात्रिकालीन उड़ानों के लिए डीवीआर सहित अन्य जरूरी उपकरण व 270 यात्रियों से अधिक की क्षमता वाला भवन, वेटिंग हाल, लाउंज, पार्किंग एरिया आदि की आवश्यकता होगी। वर्तमान में चकरभाठा एयरपोर्ट के पास करीब 380 एकड़ जमीन है, लेकिन 4सी कैटेगरी के अनुरूप विकसित करने के लिए करीब 100 एकड़ भूमि की और आवश्यकता होगी। यह जमीन सेना से लेनी होगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here