जनता को योजनाओं से जोड़ने के लिए तखतपुर, कोटा और तखतपुर ब्लॉक में शिविरों का आयोजन

बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर चल रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत आज नगर निगम बिलासपुर क्षेत्र का पहला समाधान शिविर सकरी स्थित आत्मानंद स्कूल ग्राउंड में आयोजित किया गया। शिविर में वार्ड क्रमांक 01 से 04 एवं 13 से 14 के लोगों ने भाग लिया। ग्रामीण समाधान शिविर कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धूमा और तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बांधा में आयोजित किए गए।

सकरी शिविर का विधायक धर्मजीत सिंह ने किया उद्घाटन

मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य जनता को शासन की योजनाओं से जोड़ना है, जिससे अंतिम पंक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने शिविर में राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं से जुड़ी सामग्रियों का वितरण किया।

इस अवसर पर महापौर पूजा विधानी, नगर निगम सभापति विनोद सोनी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

कमिश्नर अमित कुमार ने जानकारी दी कि जोन क्रमांक 01 में लगभग 2400 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 80 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। अधिकांश आवेदन आवास, सड़क, नाली निर्माण, राशन कार्ड और स्वच्छता से संबंधित थे।

धूमा शिविर ने ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए कलेक्टर अग्रवाल

कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धूमा में आयोजित शिविर में 10 पंचायतों के ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने उपस्थित रहकर ग्रामीणों से चर्चा की और योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को शपथ दिलाई और इसके महत्व पर बल दिया।

यहाँ 3500 से अधिक आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। शिविर में राजस्व, श्रम, महिला एवं बाल विकास, विद्युत, परिवहन, पशुधन सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए और योजनाओं की जानकारी दी गई। राशन कार्ड, श्रम कार्ड समेत अन्य योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभ दिया गया।

बांधा में 6191 आवेदनों का निराकरण

तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बांधा में आयोजित शिविर में 16 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण शामिल हुए। यहां 6191 आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर में 30 विभागीय स्टॉल लगाए गए और विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

प्रमुख वितरण:

  • 5 हितग्राहियों को आवास
  • 3 को पेंशन स्वीकृति
  • 12 को राशन कार्ड
  • 10 को जॉब कार्ड
  • 2 को बैंक लोन
  • 3 को केसीसी कार्ड
  • 1 हितग्राही को मोटराइज्ड ट्राइसिकल

शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘जनमन’ पत्रिका का वितरण कर सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here