बिलासपुर। निगम प्रशासन ने लॉक डाउन के कारण रोजी मजदूरी करने वाले व असहाय लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने विकास भवन में फ़ूड सप्लाई सेंटर की स्थापना की है। फ़ूड सप्लाई सेंटर संचालित होने के पहले दिन शहर के सात दानदाताओं ने 1 लाख 94,500 रुपए का दान दिया।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने किए गए लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर एवं रोज कमाने रोज खाने वाले मजदूरों के सामने मजदूरी नहीं मिलने पर भोजन सामग्री जुटा पाने जैसी समस्या खड़ी हो गई है। इसे देखते हुए निगम प्रशासन ने विकास भवन में फ़ूड सप्लाई सेंटर की स्थापना की है।
निगम प्रशासन ने फ़ूड सप्लाई सेंटर के लिए दान देने की अपील शहरवासियों से की थी। फ़ूड सप्लाई सेंटर के संचालन के पहले दिन निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय की धर्मपत्नी अदिति पाण्डेय ने सबसे ज्यादा 51 हजार रुपए सहयोग दिया। इसी तरह वेटनरी डॉक्टर पीयूष दुबे ने 19 हजार, पास्टर निखिल पाल कुदुदंड ने 40 हजार रुपए, उच्च न्यायालय अधिवक्ता सौरभ डांगी ने 8500 रुपए, श्रीबुक डिपो के संचालक पीयूष गुप्ता ने 19 हजार रुपए, होटल आनंदा के संचालक हरबंस आजमानी ने 38 हजार रुपए, विद्या नगर के व्यवसायी आनंद खेमका ने 19 हजार रुपए गरीबों के लिए राशन जुटाने दान दिए। इस तरह 1 लाख 94 हजार 500 रुपए एकत्र हुए। इस राशि से आज भोजन सामग्री नहीं जुटा पाने वाले असहाय, गरीबों के लिए 514 पैकेट सामग्री तैयार किये गए। फ़ूड सप्लाई सेंटर संचालन के पहले दिन तालापारा, मगरपारा, सरकंडा मुरुम खदान, सरकंडा जबड़ापारा, सागरदीप कॉलोनी, सिरगिट्टी एवं तिफरा के 179 लोगों ने काल किया, जिन्हें निगम के वलिंटयर्स द्वारा भोजन सामग्री उपलब्ध कराया गया।
मिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश के तहत अधीक्षण अभियंता श्री सुधीर गुप्ता को फूड सप्लाई सेंटर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ऐसे असहाय लोगों के लिए यथासंभव भोजन सामग्री उपलब्ध कराने फूड सप्लाई सेंटर में सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मोबाइल नंबर 99819 9 77 34 पर कॉल किया जा सकता है। फूड सप्लाई सेंटर में सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक 2-2 कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।
ऐसे कर सकते हैं सहयोग
ज़रूरतमंद लोगों के लिए राशन उपलब्ध कराने के लिए एचडीएफसी बैंक में खोले गए एकाउंट “कमिश्नर म्युनिसिपल कार्पोरेशन बिलासपुर( कोरोना रिलीफ फंड)” में राशि जमा की जा सकती है। इसका एकाउंट नंबर 50100193598989 और आईएफएस कोड hdfc0004352 है। ऑनलाइन ट्रांसफर के अलावा चेक के ज़रिए भी सहयोग किया जा सकता है।
सहयोग की है अपील-कमिश्नर
निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय बताया कि इस फंड का उपयोग ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो भोजन की सामग्री व्यवस्था करने में असमर्थ है,उनके लिए राशन उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा। पाण्डेय ने शहरवासियों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं और अपना सहयोग दें।