बिलासपुर। शहर के कुछ बार संचालकों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, और व्हाट्सएप पर महिलाओं के खिलाफ अश्लील और कामोत्तेजक पोस्ट किए जा रहे थे। तारबाहर और सिविल लाइन पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए एमिगोस बार और तंत्रा बार में छापेमारी की और आपत्तिजनक सामाग्री जब्त की। दोनों बार के मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में इन बारों के संचालकों और मैनेजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। यह कार्रवाई उन लगातार शिकायतों के आधार पर की गई है, जो महिलाओं को लेकर किए जा रहे आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में मिल रही थीं। बार के संचालकों ने युवतियों को फ्री में शराब पिलाने तथा कपल्स को फ्री इंट्री देने का ऑफर किया जा रहा था।
महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सख्त कार्रवाई शहर में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अश्लीलता और अपराध को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रहा है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के मामलों में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी। ऐसे मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज करने और दोषियों को जेल भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
अपराधिक गतिविधियों पर नकेल पुलिस ने बताया कि बार संचालक और मैनेजर महिलाओं का शोषण करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील सामग्री का प्रसार कर रहे थे और इससे अश्लीलता और अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा था। मौके पर की गई छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक पोस्ट और सामाग्री भी बरामद की गई है।