कलेक्टर ने राइस मिलर्स की बैठक लेकर 13 मई की नीलामी में भाग लेने की अपील की

बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राइस मिलर्स की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मिल संचालकों से अपील की कि वे बचे हुए धान की नीलामी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें।

बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य शासन द्वारा तय दरों पर धान की नीलामी की जा रही है। पहले चरण की नीलामी पूरी हो चुकी है, और अब दूसरा चरण 13 मई को आयोजित किया जाएगा। जिले में पहले कुल 1100 स्टैक धान शेष था, जिसमें से पहले चरण में 400 स्टैक का उठाव हो चुका है। अब लगभग 700 स्टैक धान विभिन्न संग्रहण केंद्रों में उपलब्ध हैं।

कलेक्टर ने राइस मिलर्स से इन बचे स्टैकों की प्राइस मैचिंग करते हुए उठाव सुनिश्चित करने को कहा। राज्य शासन द्वारा विक्रय दरें इस प्रकार तय की गई हैं —

  • मोटा धान: पुराने बारदाना में ₹1900 और नए बारदाना में ₹1950 प्रति क्विंटल
  • पतला धान: पुराने बोरे में ₹2050 और नए बोरे में ₹2100 प्रति क्विंटल

जिले में कुल 176 राइस मिलें संचालित हैं, जिनमें 155 अरवा और 21 उसना राइस मिलें हैं। मिलर्स ने धान के उठाव में हमालों (मजदूरों) की कमी की समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर ने डीएमओ को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने राइस मिलर्स द्वारा उठाई गई अन्य समस्याएं भी सुनीं और भरोसा दिलाया कि उनके निराकरण के लिए राज्य शासन से पहल की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आवंटित स्टैक का उठाव 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए।

इस बैठक में खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया, डीएमओ शंभूनाथ गुप्ता, नान के प्रबंधक संजय तिवारी, सभी फूड इंस्पेक्टर, और राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here