जनदर्शन में दूर-दराज से पहुंचे लोग, कई समस्याओं पर मौके पर हुआ निर्णय

बिलासपुर। तखतपुर ब्लॉक के हरदी गांव के दिव्यांग दंपती जागेश्वर प्रसाद यादव और उनकी पत्नी संगीता यादव सालों से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चक्कर काट रहे हैं। इस दंपती ने साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।

जागेश्वर ने बताया कि वे नेत्रहीन हैं और उनकी पत्नी चलने में असमर्थ हैं। इसके बावजूद अब तक उनका नाम योजना की सूची में नहीं जोड़ा गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक ने उनसे आवास के बदले पैसे की मांग की थी।

इस गंभीर शिकायत पर कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ को तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं।

साप्ताहिक जनदर्शन में ृ नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, एडीएम शिवकुमार बनर्जी और अपर कलेक्टर एसएस दुबे ने दूर-दराज से आए आमजनों की समस्याएं सुनीं। जहां संभव हुआ, वहीं मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर त्वरित समाधान भी किया गया।

जनदर्शन में बड़े-बूढ़ों से लेकर युवाओं और महिलाओं ने व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं से जुड़े आवेदन सौंपे।

  • रतखंडी पंचायत के आश्रित गांव बड़े बरर के सरपंच ने आंगनबाड़ी भवन के जर्जर हालत की बात रखी। छोटे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए नए भवन की स्वीकृति की मांग की गई, जिसे जिला पंचायत सीईओ को भेजा गया।
  • कोटा ब्लॉक की करीना खांडे ने महतारी वंदन योजना में नाम जोड़ने और सिलाई मशीन की मांग रखी, ताकि वह आजीविका चला सके। मामला महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपा गया।
  • मस्तूरी के रलिया गांव निवासी रमेश कुमार ने बताया कि पिता के निधन के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना की शेष राशि नहीं मिली, जिससे उनका मकान अधूरा रह गया है। मामला भी जिला पंचायत को सौंपा गया।
  • कोटा के भैंसाझार गांव के ब्रह्मानंद ध्रुवे ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत स्वीकृत लोन की राशि दिलाने की मांग की, जिसे लीड बैंक मैनेजर को प्रेषित किया गया।
  • मदनपुर पंचायत के लोगों ने आवारा पशुओं के प्रबंधन और बिजली खंभे लगाने की मांग की, जिस पर संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here