केंद्रीय राज्य मंत्री साहू की अनुशंसा, शिक्षा-स्वास्थ्य और खेल को मिलेगा नया आधार

बिलासपुर। बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। सांसद और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू की पहल पर शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कौशल विकास और आधारभूत ढांचे को मज़बूत करने के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) मद से 11 करोड़ 35 लाख रुपये की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी राशि है जो पहली बार इस क्षेत्र में स्वीकृत की गई है।

इन योजनाओं के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), एनटीपीसी और हडको कंपनियां राशि दे रही हैं।

एसईसीएल की योजनाएं
मुंगेली जिले में 100 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल और 50 सुगम्य छड़ी वितरित की जाएँगी। ग्राम कोयलारी और लोरमी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण होगा। ग्राम कंतेली में शासकीय उच्च विद्यालय को बाउंड्रीवाल मिलेगी और डिडौंरी (ची) में एक सांस्कृतिक केंद्र बनेगा। इन पर कुल 1.96 करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च होंगे।

एनटीपीसी की योजनाएं
90 लाख की लागत से सात आधुनिक कंप्यूटर लैब बनाई जाएँगी, जिनमें तेज़ इंटरनेट और सॉफ्टवेयर की सुविधा होगी। यह लैब बिलासपुर और मुंगेली के सात अलग-अलग स्कूलों को मिलेंगी।
इसके अलावा 4.53 करोड़ रुपये की कई योजनाएँ पूरी की जा चुकी हैं – जिनमें कॉलेजों को बेंच-डेस्क और स्मार्ट क्लास सिस्टम, ग्रामीण एथलेटिक मीट, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, रक्तदान शैया, हेलमेट वितरण और युवाओं के लिए मोबाइल मरम्मत व वेल्डिंग जैसी स्किल ट्रेनिंग शामिल है।

हडको की योजनाएं
डी.पी. विप्र कॉलेज में नए कक्ष और शौचालय बनाए जाएँगे। उपहार दूध कार्यक्रम के तहत 94 स्कूलों के करीब 9,400 बच्चों को हर दिन पोषक दूध दिया जाएगा। 54 ज़रूरतमंदों को सहायक उपकरण मिलेंगे और सरकारी स्कूलों में 250 जोड़ी बेंच-डेस्क उपलब्ध कराए जाएँगे।

तोखन साहू का कहना है-
“ये योजनाएं केवल कॉर्पोरेट जिम्मेदारी पूरी करने के लिए नहीं, बल्कि समाज को आगे बढ़ाने का आधार हैं। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और कौशल विकास को नई दिशा मिलेगी। आने वाली पीढ़ियों के लिए यह निवेश उन्हें आत्मनिर्भर और मज़बूत बनाएगा। बिलासपुर क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here