घायल पिता-पुत्र का सिम्स अस्पताल में इलाज जारी

बिलासपुर। बिलासपुर शहर में शुक्रवार रात एक फोटो जर्नलिस्ट और उनके पिता पर कुछ युवकों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। यह वारदात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जूना बिलासपुर इलाके में हुई। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शराब पी रहे युवकों को टोका, फिर हुआ हमला

जानकारी के अनुसार, दैनिक भास्कर में कार्यरत फोटो जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता रात करीब 10:30 बजे अपने दफ्तर से लौटे। उन्होंने देखा कि उनके घर के बाहर कुछ युवक शराब पी रहे थे और शराब की बोतलें वहीं फेंकी गई थीं। शेखर ने जब उन्हें टोका, तो आरोपी गाली-गलौज पर उतर आए। स्थिति बिगड़ती देख शेखर घर के अंदर चले गए, लेकिन नशे में धुत युवक भी पीछे-पीछे उनके घर में घुस आए और उन्होंने शेखर के साथ मारपीट शुरू कर दी।

बीच-बचाव करने आए पिता पर भी हमला

मारपीट की आवाज सुनकर शेखर के पिता अशोक गुप्ता बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की। घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों को हमलावरों से बचाया।

सिम्स में भर्ती, SSP ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

घायलों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह ने सिटी कोतवाली टीआई को तुरंत अस्पताल भेजा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने शुभम सोनी, राहुल गुप्ता समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here