बिलासपुर। यातायात पुलिस का सघन चेकिंग अभियान इंटिग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से चल रहा है।
ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू ने बताया कि हुंडई चौक, राजेंद्र नगर चौक, प्रताप चौक, कोनी आईटीआई चौक, वैष्णवी विहार रोड, गुंबर पेट्रोल पंप चेकिंग पॉइंट लगाई गई थी। चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से ब्रिथ एनालाइजर मशीन के साथ नशे में वाहन चलाने वालों,बिना नंबर तीन सवारी, गलत तरीके से लिखा नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न, ब्लैक फिल्म, कर्कश ध्वनि उत्पन्न करने वाले वाहन एवं संदेहहास्पद वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।
यातायात की चेकिंग अभियान के अंतर्गतयातायात पुलिस के द्वारा दौरान 174 वाहनों पर 62,400 रुपये का चालान काटा गया। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल के माध्यम से शहर के सिग्नल पॉइंट अग्रसेन चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, नेहरू चौक एवं महामाया चौक में सिंगनल जंप करने में 36 वाहनों पर 10,800/- चालान काटा गया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here