बिलासपुर । तोरवा पुलिस ने नशे की गोलियां खिलाकर नाबालिग का अपहरण करने और चार माह तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोप में 73 साल के वृद्ध को गिरफ्तार किया है।
नाबालिग के पिता ने 8 अगस्त को तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी लापता है। उसे आशंका है कि कोई व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पॉक्सो एक्ट और अपहरण का अपराध दर्ज कर पुलिस ने विवेचना की तो हरियाणा के रोपड़ स्थित रूप नगर का जसबीर सिंह उर्फ हरदीप सिंह उर्फ परवीर सिंह पर आशंका हुई जो वर्तमान तोरवा के निवास से गायब था। अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। एक दिसंबर को उसे कटनी रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया और नाबालिग को भी उसके कब्जे से छुड़ा लिया गया। आरोपी ने बताया कि उसने नाबालिग को नशे की गोलियां खिलाकर और बहला-फुसलाकर भगा लिया था। आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376आईपीसी और 8 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here