बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में धमतरी के भाखरा ग्राम से टीकू साहू को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है की विधि कांग्रेस विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे ने सिविल लाइन थाने में टीकू साहू उर्फ टिकेश्वर साहू के अकाउंट से मुख्यमंत्री बघेल, उनके सलाहकार विनोद वर्मा, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी व अन्य नेताओं के विरुद्ध किए गए पोस्ट को लेकर एफ आई आर दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर पुलिस की एक टीम आरोपी टीकू साहू (40 वर्ष) को गिरफ्तार करने के लिए उसके ग्राम भाखरा जिला धमतरी रवाना की गई थी। उसने पूछताछ पर अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त किया है। उससे आगे की पूछताछ सिविल लाइन पुलिस कर रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here