बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा यातायात पुलिस को प्रतिदिन यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने के विरुद्ध विशेष अभियान चलाए जाने निर्देश दिए गए हैं।
इसके अमल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित कुमार बघेल ने बताया कि 5 एवं 6 मार्च 2020 को राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग में मोतीलाल पेट्रोल पंप के पास सहित बिलासपुर शहर के प्रमुख चौक सत्यम, चौक पुराना बस स्टैंड, लिंक रोड, मंगला क्षेत्र एवं सरकंडा क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ने स्वयं पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस टीम के निरीक्षक अरविंद किशोर खालको, प्रमोद किस्पोट्टा, एस0 एक्का हमरा स्टाफ की टीम के साथ तेज रफ्तार चलाने वाले कार एवं ऑटो सहित अन्य वाहन से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है पर ऑटोमेटिक स्पीड राडार गन विथ प्रिंटर के माध्यम से 64 प्रकरण बनाए गए, जिनका मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 112 /184 अंतर्गत प्रशमन किया गया।
बिना वर्दी धारण कर वाहन चलाते पाए गए 33 ऑटो चालकों पर धारा 9/ 177 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। कुछ ऑटो चालक द्वारा अपने बाजू में सवारी बैठाकर चलाते पाए उन पर 21 प्रकरण बनाए गए। बिना परमिट वाहन परिचालन करते पाए जाने पर 9 प्रकरण तैयार किए गए साथ ही कार आदि वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 27 कार आदि वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। उन्हें सीट बेल्ट की आवश्यकता एवं उपयोगिता की जानकारी दी गई आगामी दिनों में यातायात पुलिस द्वारा एक दैनिक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
साथ ही साथ शहर यातायात प्रबंधन व्यवस्था के सुधार हेतु कार एवं दुपहिया आदि वाहन चालक जो स्टॉप लाइन तथा रेड सिग्नल जंपिंग करते हैं, रॉन्ग साइड वाहन चलाते हैं तथा मुख्य मार्गों के आसपास अथवा रॉन्ग साइड कार खड़ी कर यातायात को बाधित करते हैं उन पर मोबाइल फुटेज की भी कार्रवाई की गई।
इसके तहत शहर के प्रमुख चौक अग्रसेन चौक सीएमडी चौक नेहरू चौक मंदिर चौक मंगला चौक महामाया चौक पर यातायात पुलिस के जवान द्वारा यातायात व्यवस्था के संचालन के साथ ऐसे कार तथा अन्य सभी प्रकार के वाहन चालक जो वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी करते वाहन चलाते हैं उनके विरूद्ध सतत कार्रवाई की जा रही है। यातायात जवानों द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों से उल्लंघन कर्ताओं के 1478 मोबाइल फुटेज उपलब्ध कराए गए हैं। इस आधार पर यातायात कार्यालय द्वारा अब तक 800 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं जिनका विवरण यातायात पुलिस के जवान द्वारा उनके रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र पर दिए गए पते के आधार पर पारित किया जा रहा है।
अब तक जारी नोटिस के आधार पर 489 लोगों द्वारा यातायात कार्यालय सत्यम चौक में उपस्थित होकर कैशलेस ट्रांजैक्शन के माध्यम एटीएम कार्ड द्वारा जुर्माना दे दिय गया है। ऐसे वाहन चालक जिनको फुटेज नोटिस जारी हुए हैं 10 दिवस से अधिक का समय हो चुका है और जिनके द्वारा प्रकरण निराकरण नहीं कराया गया है उनके प्रकरण कोर्ट में दिये जाएंगे। यातायात पुलिस ने ऐसे चालकों से शीघ्र जुर्माना राशि जमा करने के लिए कहा है।
■