रतनपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में जन्माष्टमी पर्व के दौरान देर रात पुलिसकर्मियों पर नशे में धुत बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना तब हुई जब पुलिस टीम डीजे की तेज आवाज बंद कराने के लिए पहुंची थी।
पुलिस को मना करने पर युवकों ने न सिर्फ झूमाझटकी की, बल्कि पुलिस की वर्दी फाड़ दी और पेट्रोलिंग गाड़ी पर भी पथराव कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में इलाज के लिए भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही थानेदारअतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इनसे पूछताछ कर आज दोपहर तक 10 लोगों को पकड़ लिया। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
एसडीओपी नुपुर उपाध्याय ने बताया कि रतनपुर में तीन समितियों ने डीजे बजाने की अनुमति मांगी थी, जिन्हें समय सीमा के भीतर ही डीजे बजाने की इजाजत दी गई थी। दो समितियों ने तय समय पर डीजे बंद कर दिया, लेकिन गांधी नगर की समिति डीजे को देर रात तक बजाती रही। जब पुलिसकर्मी उन्हें समझाने पहुंचे, तो नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार किया और हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिसकर्मी जब घटना का वीडियो बनाने लगे, तो युवकों ने उनसे मोबाइल लूटने और हाथापाई करने की कोशिश की।
एक नाबालिग भी शामिल, आरोपी जेल भेजे गए
एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि गांधी नगर में देर रात तक नशे की हालत में डीजे बजाकर माहौल खराब करने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इनमें से एक अपचारी बालक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए डीजे को भी जब्त कर लिया है, और शेष संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है।
26 अगस्त 2024 की रात रतनपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गांधी नगर समिति के कुछ लोग तेज आवाज में डीजे बजाकर मोहल्ले में शांति भंग कर रहे हैं। रात करीब 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और डीजे बंद करने का निर्देश दिया, लेकिन समिति के अध्यक्ष अमित नेताम और उनके साथियों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज और झूमाझटकी शुरू कर दी। इस दौरान पत्थर से शासकीय पेट्रोलिंग वाहन को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) के निर्देश पर तत्काल अतिरिक्त बल भेजा गया, जिसने स्थिति को नियंत्रण में लिया। भारतीय दंड संहिता और लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान की गई।
गिरफ्तार आरोपी
- आदित्य सोनी (उम्र 23 वर्ष)
- कैलाश शर्मा (उम्र 23 वर्ष)
- शुभम सिंह राजपूत (उम्र 28 वर्ष)
- अमित नेताम (उम्र 23 वर्ष)
- पुन्नी यादव ऊर्फ राघव (उम्र 27 वर्ष)
- ईशू धीवर (उम्र 24 वर्ष)
- प्रकाश श्रीवास (उम्र 18 वर्ष)
- नमन बिसेन (उम्र 23 वर्ष)
- ओम कहरा (उम्र 24 वर्ष)
- एक अपचारी बालक, सभी निवासी गांधी नगर, रतनपुर, जिला बिलासपुर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसमें अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नुपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी रजनीश सिंह, उपनिरीक्षक कमलेश कुमार बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक पवन सिंह, और आरक्षक सुनील कोरी का योगदान रहा।