चेतना मुहिम के नए चरण की मल्टीपरपस स्कूल से हुई शुरूआत

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में शनिवार को “समग्र छात्र जागरूकता अभियान” की औपचारिक शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम बिलासपुर पुलिस के “चेतना अभियान” का हिस्सा है, जिसमें बच्चों और युवाओं को कानून, सुरक्षा, नैतिकता और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल, बिलासपुर से की गई।

इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी रजनेश सिंह, न्यायिक अधिकारियों, सामाजिक संस्थाओं, अभिभावकों और छात्रों की भारी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया और कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई।

हर शनिवार स्कूलों में होगा कार्यक्रम

इस अभियान के तहत जिले के चारों विकासखंडों में हर शनिवार एक चिन्हित स्कूल में कार्यक्रम होगा। इसमें यातायात नियम, महिला व बाल अपराध, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति, मोबाइल की लत, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित होंगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दिया सामाजिक संदेश

छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नुक्कड़ नाटक और गायन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक विषयों पर संदेश दिए। कार्यक्रम में स्काउट-गाइड, एनसीसी, रेडक्रॉस, एनएसएस, महिला बाल विकास, परिवहन विभाग, न्याय विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे।

प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने हौसला बढ़ाया

एसपी रजनेश सिंह ने छात्रों से कहा—“जागरूक समाज ही जिम्मेदार नागरिक बनाता है”। वहीं कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बच्चों को संयमित और सुरक्षित जीवन जीने की शपथ दिलाई।

छात्रों और बुजुर्गों को मिला सम्मान

प्रत्येक कक्षा के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही, उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को पुष्प और श्रीफल भेंट कर आदर के साथ सम्मानित किया गया।

लाइसेंस और जागरूकता रैली का आयोजन

कार्यक्रम में परिवहन विभाग की ओर से लर्निंग लाइसेंस बनाने का विशेष शिविर लगा, जिसमें छात्रों को मौके पर ही लाइसेंस प्रदान किया गया। अंत में छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर हाथों में तख्तियां लेकर यातायात जागरूकता रैली निकाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here