बिलासपुर। लॉकडाउन के तीसरे चरण में कल 4 मई से ग्रीन जोन में शामिल बिलासपुर जिले में गतिविधियों को लेकर छूट दी जा रही है। इसे लेकर पुलिस ने आम लोगों से अपील करने के साथ ही चेतावनी भी दी है कि कोरोना वायरस की समस्या अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिये मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, शाम 7 बजे के बाद घरों से नहीं निकलना, पार्टियां नहीं करना, एक जगह पर एकत्र नहीं होना जैसे नियमों का हर जगह कड़ाई से पालन करना होगा। जिस तरह से अब लॉकडाउन को लागू करने में पुलिसिंग की गई है उसे आगे भी जारी रखा जायेगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, मास्क नहीं लगाने अन्य नियमों की अवहेलना करने पर कानून कार्रवाई जारी रहेगी। इसकी निगरानी के लिए पुलिस सादी वर्दी में भी सार्वजनिक स्थानों पर तैनात रहेगी।
छूट के पहले सम्पूर्ण लॉकडाउन रहा शहर
बिलासपुर में रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन रखा गया। शनिवार को पुलिस अधिकारियों और थानेदारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश दी थी, जिसका भी असर रहा कि आज सड़कों पर भीड़ नहीं दिखी। आज सिर्फ डेयरी, गैस एजेंसियों और पेट्रोल पम्पों को खोलने की छूट दी गई थी। इस दौरान एएसपी ओपी शर्मा, संजय कुमार ध्रुव, डीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी, सीएसपी निमेश बरैया सहित थाना प्रभारी व जवान अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करते रहे।