बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक युवक ने गर्भवती गाय को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। घटना का सीसी, टीवी फुटेज भी सामने आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
महिमा नगर के निवासी मजदूर 32 वर्षीय श्यामदास मानिकपुरी ने बुधवार की शाम को गर्भवती गाय पर हमला किया। पहले उसने डंडे से वार किया, और फिर जब गाय भागने लगी, तो उसे घेरकर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।
पुलिस के अनुसार, गाय बारिश के समय श्यामदास के घर के पास आकर बैठती थी और बाड़ी में घुस जाती थी, जिससे आरोपी और उसके परिवार वाले परेशान थे। इसी गुस्से में श्यामदास ने गाय पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
गाय की मौत के बाद गौ सेवकों ने घटना स्थल पर पहुँचकर हंगामा किया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच में आरोपी की क्रूरता का वीडियो सामने आया, जिसमें श्यामदास गाय के मुंह पर पत्थर मारता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ती है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैला। पुलिस ने श्यामदास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।