स्मारिका का प्रकाशन, साहित्यिक गोष्ठी, फिल्म का प्रदर्शन जैसे अनेक कार्यक्रम होंगे
बिलासपुर। पद्मश्री पं. श्यामलाल चतुर्वेदी का जन्मशताब्दी समारोह 20 फरवरी 2026 को धूमधाम से आयोजित होगा। इस अवसर पर स्मारिका का प्रकाशन और विमोचन, साहित्यिक गोष्ठी, फोटो प्रदर्शनी और फिल्म प्रदर्शन जैसे कई कार्यक्रम रखे जाएंगे। आयोजन को भव्य बनाने के लिए आज साहित्यकारों, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों की बैठक पं. चतुर्वेदी के निवास पर हुई, जिसमें सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया।
स्मारिका विमोचन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री और मंत्री
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्मारिका के विमोचन कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव को आमंत्रित किया जाएगा। समिति ने सुझाव दिया कि समारोह का आयोजन दो सत्रों में हो। पहले सत्र में स्मारिका का विमोचन और भोजन, वहीं दूसरे सत्र में पं. चतुर्वेदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर साहित्यिक संगोष्ठी हो।
फिल्म और प्रदर्शनी भी होगी आकर्षण
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार पीयूषकांति मुखर्जी ने सुझाव दिया कि पं. चतुर्वेदी पर बनी फिल्म का प्रसारण समारोह के दौरान एलईडी स्क्रीन पर किया जाए। साथ ही, उनके जीवन और रचनाओं से जुड़ी फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
समिति में शामिल हुए नामचीन चेहरे
समिति में महापौर पूजा विधानी, बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली, वरिष्ठ पत्रकार पीयूषकांति मुखर्जी, साहित्यकार नथमल शर्मा, डॉ. सुनील गुप्ता, जगदीश उपासने, दिवाकर मुक्तिबोध, संजय द्विवेदी, हर्ष पांडेय, यशवंत गोहिल, विश्वेष ठाकरे, मनोज व्यास, प्रवीण शुक्ला, वैभव बेमेतरिहा, हीरामणि शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं। समिति के संयोजक शशिकांत चतुर्वेदी, सूर्यकांत चतुर्वेदी और प्रचार सचिव अंबर चतुर्वेदी बनाए गए हैं।