बिलासपुर। सरकंडा में बीती रात प्रेस फोटोग्राफर गोपी डे के घुसकर पड़ोस के एक परिवार ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों का कहना था कि उसके पिता के शहरभर में घूमते रहने के कारण मोहल्ले में कोरोना वायरस फैलने का खतरा पैदा हो गया है। हमले में घायल प्रेस फोटोग्राफर के बेटे शुभम् को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है।
कोरोना के चलते पूरे देश-प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में मीडियाकर्मी जोखिम के बीच घर से बाहर निकलकर अपनी ड्यूटी पूरी करने में लगे हुए हैं। मीडिया कर्मियों के इस चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी की आम तौर पर प्रशंसा हो रही है। दूसरी तरफ हतोत्साहित करने वाली यह वारदात हो गई।
नवभारत के लिए काम करने वाले गोपीनाथ डे बुधवार को काम पर निकले थे। शाम को उनके घर सर्वे करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पहुंची और चली गई। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले सचिन दत्ता और उसके परिवार के लोग गोपीनाथ के घर में घुस आये। उन्होंने अपशब्द कहते हुए लाठी और पत्थरों से प्रेस फोटोग्राफर के बेटे, भतीजे, पत्नी, मां सहित अन्य पर हमला कर दिया और मारपीट की। आसपास के लोगों ने पहुंचकर किसी तरह बीच-बचाव किया। घटना में गोपीनाथ के बेटे शुभम् को काफी चोटें आई हैं और उसे सिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सरकंडा पुलिस ने मामले में पड़ोंसी सचिन दत्ता, उसकी पत्नी चंदना और भाई रवि दत्ता के खिलाफ धारा 294, 323, 427, 452, 34 और धारा 188 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।