चार महीने तक खातों में भेजती रही रकम, अब सभी नंबर बंद
बिलासपुर। शेयर बाजार में दोगुना मुनाफा दिलाने का सपना दिखाकर ठगों ने सीएमडी कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ. कमलेश जैन की पत्नी से 59 लाख 87 हजार रुपये की ठगी कर ली। महिला ने चार महीने तक अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर की। जब ठगों के सभी मोबाइल नंबर बंद हो गए और मेल व कस्टमर केयर से भी कोई जवाब नहीं मिला, तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
मोबाइल पर हुई पहचान, खुलवाया डिमैट अकाउंट
डॉ. कमलेश जैन रिंग रोड स्थित पारिजात कैसल के निवासी हैं और सीएमडी कॉलेज में उप-प्राचार्य हैं। उनकी पत्नी अल्पना जैन ने पुलिस को बताया कि उनकी मोबाइल पर एक व्यक्ति से बात हुई, जो खुद को पांडेय बताता था। उसकी सलाह पर 7 जनवरी को गणेशम सिक्योरिटीज, मुंबई में एक डिमैट अकाउंट खुलवाया गया।
30 हजार से शुरू हुआ निवेश, किस्तों में भेजती रही लाखों
अकाउंट खुलवाने के बाद कंपनी के कथित ब्रोकरी प्रवीण ने अपना मोबाइल नंबर दिया। अल्पना जैन ने 8 जनवरी को 30 हजार रुपये UPI से ट्रांसफर कर खाता एक्टिवेट कराया। इसके बाद पांडेय की सलाह पर उन्होंने किस्तों में अलग-अलग खातों में पैसे भेजने शुरू कर दिए। उन्हें बताया गया कि सोने (गोल्ड) के दाम बढ़ने पर निवेश करें, जिससे मुनाफा होगा। खबरों में सोने के दाम बढ़ने की जानकारी मिलने पर उन्होंने ठगों पर विश्वास कर लगातार पैसे ट्रांसफर किए।
1.34 करोड़ का मुनाफा दिखाकर और पैसे ऐंठे
कुछ समय बाद उन्हें बताया गया कि उनका मुनाफा 1.34 करोड़ रुपये हो चुका है, लेकिन इस रकम को खाते में ट्रांसफर करने के लिए और भुगतान करना होगा। इस झांसे में आकर उन्होंने कुल मिलाकर 59 लाख 87 हजार रुपये अलग-अलग खातों में जमा कर दिए।
जब नंबर हुए बंद, तब टूटा भ्रम
इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर करने के बाद भी जब कोई लाभ नहीं मिला, तो अल्पना जैन ने फोन करना शुरू किया। लेकिन सभी मोबाइल नंबर बंद मिले, न ही मेल का कोई जवाब आया और कस्टमर केयर नंबर भी बंद मिला। इसके बाद उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत की।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सिविल लाइन पुलिस ने अल्पना जैन की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।