बिलासपुर। होली पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गोंदिया से छपरा और पटना के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें 11 से 14 मार्च के बीच संचालित होंगी, जिससे होली के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
🚆 गाड़ी संख्या 08863/08864 गोंदिया-छपरा-गोंदिया (एक फेरा)
🔹 गोंदिया से प्रस्थान: 12 मार्च, शाम 5:00 बजे
🔹 छपरा से प्रस्थान: 13 मार्च, रात 10:15 बजे
🔹 प्रमुख ठहराव: डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनुपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया।
🚆 गाड़ी संख्या 08895/08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया (एक फेरा)
🔹 गोंदिया से प्रस्थान: 11 मार्च, शाम 5:00 बजे
🔹 छपरा से प्रस्थान: 12 मार्च, रात 10:15 बजे
🔹 प्रमुख ठहराव: डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनुपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया।
🚆 गाड़ी संख्या 08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया (दो फेरे)
🔹 गोंदिया से प्रस्थान: 11 और 12 मार्च, सुबह 11:00 बजे
🔹 पटना से प्रस्थान: 13 और 14 मार्च, दोपहर 12:30 बजे
🔹 प्रमुख ठहराव: डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, गया, जहानाबाद।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि टिकट की अग्रिम बुकिंग कर यात्रा की योजना बनाएं, ताकि होली पर किसी भी असुविधा से बचा जा सके। 🚉🎉