बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर जोन के डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर (DY CCM) कौशिक मित्रा पर चांपा में पदस्थ एक महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने अपने शिकायत पत्र में 12 बिंदुओं में पूरी घटना का विस्तार से उल्लेख किया है। शिकायत दर्ज हुए दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक जांच आगे नहीं बढ़ पाई है।

व्हाट्सएप पर अशोभनीय चैट और जिम सेल्फी भेजने की मांग

शिकायत के अनुसार अधिकारी लगातार व्हाट्सएप चैट के जरिए महिला को परेशान करता था। वह उससे जिम की सेल्फी भेजने को कहता, निजी संबंधों से जुड़ी अनुचित बातें करता और कई बार पूछता कि वह “कंफर्टेबल” होकर कहां मिल सकती है।
पीड़िता ने बताया कि अधिकारी बार-बार उसके हाथ या बांह को छूने की कोशिश करता था और उसके निजी जीवन पर सवाल उठाता था।

मानसिक रूप से टूट चुकी महिला ने जुटाया सबूत

इन घटनाओं से मानसिक रूप से परेशान महिला कर्मचारी ने अंततः साहस जुटाकर सबूत सहित शिकायत दर्ज कराई। उसने सभी आपत्तिजनक चैट के स्क्रीनशॉट जांच समिति को सौंपे हैं। शिकायत मिलने के बाद जोनल स्तर पर जांच समिति का गठन किया गया, परंतु दो महीने बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

फाइल दबाए बैठे अधिकारी, पीड़िता ने की निष्पक्ष जांच की मांग

पीड़िता का आरोप है कि कुछ अधिकारी फाइल को जानबूझकर दबाए बैठे हैं और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। उसने महाप्रबंधक से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी अन्य महिला कर्मचारी को इस तरह के उत्पीड़न का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here