बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के सीनी और काण्ड्रा सेक्शन के बीच अधोसंरचना कार्य के चलते ट्रैफिक और पावर ब्लॉक (टीआरटी ब्लॉक) लिया जाएगा। इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली टाटानगर और बिलासपुर के बीच एक्सप्रेस का परिचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा।
- गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
दिनांक 06, 09, 13, 16 मई 2025 को टाटानगर से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी। - गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
दिनांक 07, 10, 14, 17 मई 2025 को बिलासपुर से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी लेकर ही स्टेशन आएं, ताकि असुविधा से बचा जा सके।













