तखतपुर। रेल्वे स्टेशन बिलासपुर के वाहन पार्किंग के ठेकेदारों द्वारा लॉक डाउन अवधि में फंसे वाहनों का किराया वसूला जा रहा था। ठेकेदारों द्वारा लॉक डाउन के डेढ़ माह का पार्किंग शुल्क लिया जा रहा था जो कि अत्यधिक था। इसकी सूचना रश्मि आशिष सिंह विधायक तख़तपुर को प्राप्त हुई। विधायक द्वारा समस्या को तत्काल गंभीरता से लेते हुए रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की गई एवम मांग की गई कि लॉक डाउन अवधि का शुल्क न लिया जाये। रेलवे के अधिकारी पुलकित सिंघल जी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि लॉक डाउन अवधि का पार्किंग शुल्क यात्रियों से नहीं लिया जाएगा। साथ ही पार्किंग संचालक को उक्त अवधि के शुल्क की रियायत दी जायेगी।