बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के गोंदईया, कलमीटार और भरदईयाडीह गांव के लोगों को जल्द ही पक्की सड़क की सुविधा मिलने वाली है। शासन ने 2.45 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण के लिए 2 करोड़ 78 लाख 46 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।
यह मामला वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान उस समय चर्चा में आया था, जब भरदईयाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने के विरोध में मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। बाद में प्रत्याशी रहे सुशांत शुक्ला के आश्वासन पर ग्रामीणों ने मतदान किया।
चुनाव के बाद ग्रामीणों की मांग को लेकर विधायक ने शासन को पत्राचार किया। अब सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस फैसले का स्वागत किया है। इस मार्ग के बन जाने से तीनों गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और बरसात के समय की परेशानी कुछ हद तक कम होगी।