बिलासपुर। शहर के हृदय स्थल सदर बाजार और गोल बाजार, जो शहर के सबसे व्यस्ततम व्यावसायिक क्षेत्रों में शामिल हैं, के नागरिकों को लंबे समय से संडे बाजार के कारण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने संडे बाजार को सदर बाजार से हटाकर अरपा रिवर व्यू के पास स्थानांतरित कर दिया है।
इस नए स्थल पर इस रविवार से सभी फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकानें व्यवस्थित तरीके से लगा रहे हैं। उन्होंने नए स्थान और व्यवस्था के प्रति संतोष भी व्यक्त किया।
इस बदलाव से न केवल सदर बाजार और गोल बाजार के लोगों को ट्रैफिक जाम से स्थायी मुक्ति मिली है, बल्कि सिम्स चौक से अस्पताल जाने वाले मार्ग पर भी यातायात अब सुगम हो गया है। दूसरी ओर अरपा रिवर व्यू में ऐसी व्यापारिक गतिविधियों के लिए पर्याप्त जगह है।













