दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की खिलाड़ियों ने दिलाई जीत, ‘बेस्ट प्लेयर’ बनीं निकी

बिलासपुर। गोरखपुर में 23 से 26 मई तक आयोजित 36वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में टीम ने उत्तर प्रदेश को रोमांचक संघर्ष में 16-14 से हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

SECR की छह खिलाड़ियों की प्रभावशाली भागीदारी

इस स्वर्ण पदक विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की छह प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उल्लेखनीय भूमिका रही—

  • निकी – टेकनीशियन-III, मेकेनिकल विभाग, दुर्ग
  • सुरक्षा – टेकनीशियन-III, मेकेनिकल विभाग, रायपुर
  • गौरव – टेकनीशियन-III, मेकेनिकल विभाग, रायपुर
  • काजल – टेकनीशियन-III, मेकेनिकल विभाग, रायपुर
  • मीनू – टेकनीशियन-III, इलेक्ट्रिकल विभाग, रायपुर
  • पंकज सांगवान – टेकनीशियन-III, मेकेनिकल विभाग, दुर्ग

इन खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में उम्दा समन्वय और कौशल का प्रदर्शन किया।

‘Best player’ बनीं निकी, फाइनल में किए सर्वाधिक 5 गोल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की निकी ने प्रतियोगिता में असाधारण प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में सर्वाधिक 5 गोल किए। उनकी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के लिए उन्हें ‘बेस्ट प्लेयर’ का खिताब भी प्रदान किया गया।

आरती यादव ने उत्तर प्रदेश टीम को दिलाया रजत पदक

गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ही आरती यादव, टेकनीशियन-III, मेकेनिकल विभाग, रायपुर, ने उत्तर प्रदेश टीम की ओर से खेलते हुए उनकी रजत पदक जीत में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

खिलाड़ियों को बधाई

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं रेलवे खेल संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने टीम को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here