गुस्साए लोग आरोपी का घर फूंकने पर आमादा हुए, मौके पर पहुंचकर दमकल व पुलिस ने स्थिति पहुंची

बिलासपुर। मिनी बस्ती इलाके में आपसी विवाद में 16 साल के लड़के सुमित बांधे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घर में आग लगाने की कोशिश की, जिसे वक्त रहते दमकल और पुलिस ने संभाल लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 जुलाई की दोपहर करीब 1:45 बजे मिनी बस्ती, रिंग रोड-2 के पास सुलभ शौचालय के पास मृतक सुमित के दोस्त आर्यन रात्रे का सूरज भास्कर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद आर्यन अपने मोहल्ले में गुड्डू गली पहुंचा, जहाँ सूरज भास्कर अपने भाईयों और साथी छोटू के साथ पहले से मौजूद था। वहां सूरज, छोटू और सूरज के दो नाबालिग भाइयों ने मिलकर आर्यन की पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच सुमित बीच-बचाव करने पहुंचा तो सूरज ने अपने सब्जी काटने वाला चाकू निकालकर सुमित के सीने में घोंप दिया।

गंभीर हालत में सुमित को परिवारवाले थाना सिविल लाइन लेकर पहुंचे। पुलिस ने हालत देख तुरंत जिला अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गई। सुमित और आरोपी सूरज एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे।

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घर में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग को बढ़ने नहीं दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सूरज भास्कर और दो नाबालिग लड़कों को पकड़ लिया है। छोटू नाम का आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here