बिलासपुर। नगरीय प्रशासन विभाग ने बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सलाहकार मंडल में जिले के सांसद, विधायकों, विभाग प्रमुखों तथा समाजसेवियों की 24 सदस्य शामिल किये गये हैं।
समिति में सांसद अरुण साव, विधायक शैलेष पांडेय, रश्मि सिंह, रजनीश सिंह, नेता प्रतिपक्ष व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, महापौर रामशरण यादव, संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अजय सोमावार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मुख्य अभियंता आरपी गेंदले, सीएसपीडीसीएल के कार्यपालन निदेशक भीम सिंह कंवर, शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य बलवीर सिंह चावला, छत्तीसगढ़ लघु उद्योग एवं सहायक उद्योग संघ के अध्यक्ष हरीश केडिया, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री बेनी गुप्ता, इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. सुधीर शुक्ला, चार्टर्ड एकाउन्टेंड मनोज शुक्ला, सीनियर ऑर्किटेक्ट श्याम शुक्ला, तथा समाजसेवी कोटे से कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव और नरेन्द्र बोलर को रखा गया है।
सलाहकार मंडल का कार्य स्मार्ट सिटी की योजना को गति देने और उसके गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन में सहयोग देना होगा।