नागरिकों के साथ जानकारी साझा कर एसपी ने की मुहिम से जुड़ने की अपील

बिलासपुर। जिले में अवैध नशे के विरुद्ध निजात अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक ली और बताया कि कार्रवाई के चलते पिछले ढाई महीने में अपराधों की संख्या में भारी कमी आई है।

एसपी संतोष कुमार सिंह ने बिलासा गुड़ी में यह बैठक रखी थी। उन्होंने बैठक मे उपस्थित सदस्यों और समाज के सभी वर्गों को अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि निजात अभियान तीन चरणों में चलाया जा रहा है। पहले चरण मे नशे के सौदागरो के एवं नशे मे संलिप्त लोगो क विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई एवं नशे से दूर रहने क संबंध मे प्रचार प्रसार करना  शामिल है। द्वितीय चरण मे नशे क गिरफ्त मे आए सभी युवक की निरंतर कौंसिलिंग कर नशे से मुक्त करना एवं तृतीय चरण नशे के गिरफ्त मे आये युवक जिन्हें आवशकता है उनके इलाज करना शामिल है।

बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार, प्रभात मिश्रा (कोषाध्यक्ष ब्राम्हण समाज), अरविन्द दीक्षित ( ब्राम्हण समाज अध्यक्ष ), संदीप राय (शिकार युवा मंच ), गायत्री कश्यप (अध्यक्ष कश्यप समाज ), सागर बंजारे (अध्यक्ष अनुसूचित जाति समाज), कृष्णा मोहन पाण्डेय (अध्यक्ष गोले बाजार व्यापारी संघ ), शांतनु शराफ़ (अध्यक्ष बर्तन व्यापारी संघ ), पवन साहू (साहू समाज सिरगिट्टी ), अरविन्द गोयल (जिला संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ ), नानक राम खंडूजा ( मर्चेंट एसोसिएशन ), शंकरलाल परवार (छत्तीसगढ़ पनिका समाज ), स्वप्निल शुक्ला (परशु सेना बिलासपुर), मोहम्मद इक़बाल हक़, आर. एस परिहार,  नैन सिंह परिहार, प्रीतम सिंह सलूजा, सुधीर खंडेलवाल, अजय शराफ़, कमल सोनी एवं अन्य उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here