उपमुख्यमंत्री ने दिए 10 करोड़ अतिरिक्त
बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। सरकंडा खेल परिसर में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने 39 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से होने वाले 20 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस मौके पर अरुण साव ने क्षेत्र के विकास के लिए अतिरिक्त 10 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की।
❖ अरपा व खारून नदी पर बनेंगे पुल
इन विकास कार्यों में दो बड़े पुलों का निर्माण प्रमुख है—
0 कोनी मंगला में अरपा नदी पर 24 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल और पहुंच मार्ग का निर्माण।
0 पौंसरा में खारुन नदी पर 5 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से सेलर-पौंसरा मार्ग पर पुल और सामुदायिक भवन सहित अन्य कार्यों की शुरुआत।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने की।
❖ मोदी-साय की सरकार ने दिलाया भरोसा: साहू
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने में छत्तीसगढ़ सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही।
उन्होंने कहा कि—
0 गरीबों को मुफ्त राशन,
0 हर जरूरतमंद को आवास,
0 किसानों को सम्मान निधि,
0 और आयुष्मान कार्ड के ज़रिए मुफ्त इलाज जैसे कामों से लोगों का जीवन बदल रहा है।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने आतंकवाद को करारा जवाब दिया है।
❖ विकास की रफ्तार ‘सांय सांय’: साव
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकास कार्य ‘सांय सांय’ गति से पूरे हो रहे हैं।
उन्होंने कहा—
0 महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 1000 रुपये मिल रहे हैं,
0 मोदी जी की तरफ से गरीबों को मुफ्त चावल मिल रहा है,
0 और अब बेलतरा को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात मिली है।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया और अब विष्णु देव साय की सरकार इसे विकसित राज्य बना रही है।
❖ बिना भेदभाव हो रहा विकास: सुशांत शुक्ला
स्थानीय विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि बेलतरा में हर वर्ग और क्षेत्र में समान रूप से विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा— “हमारी सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। जो वादा किया था, उसे निभाया है।”
उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आभार जताया।
❖ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, नगर निगम सभापति विनोद सोनी, जनपद अध्यक्ष राम कुमार कौशिक, कलेक्टर संजय अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल, दीपक सिंह ठाकुर सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ सक्सेना और भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा ने किया।