चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री

बिलासपुर। आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने रविवार को शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए व्यापारिक समुदाय को आगे आना होगा।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने व्यापारिक समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकाय चुनावों में व्यापारियों ने हमेशा सहयोग दिया है। उन्होंने नए पदाधिकारियों को बधाई दी और चैंबर को प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया।

साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने व्यापारियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए संसदीय क्षेत्र में 52 ट्रेनों के ठहराव को सुनिश्चित किया है, जो व्यापारिक समुदाय के लिए ऐतिहासिक सफलता है। उन्होंने कहा, “व्यापारियों का उद्देश्य केवल लाभ कमाना नहीं बल्कि प्रदेश और समाज की प्रगति में योगदान देना भी होना चाहिए। जब हम स्वदेशी उत्पाद खरीदते हैं, तो हम सिर्फ वस्तु नहीं बल्कि एक परिवार का भविष्य सुरक्षित करते हैं।”

इसके अलावा, साहू ने क्षत्रिय राठौड़ समाज के शपथ ग्रहण एवं विद्यार्थियों के प्रतिभा सम्मान समारोह में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने समाज के नए पदाधिकारियों को बधाई दी और मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here