बिलासपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने में जुटी ट्रैफिक पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक चालक पर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी युवक अपनी बाइक में आगे और पीछे अलग-अलग नंबर की नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए उसे सिविल लाइन थाने के हवाले कर दिया है, जहां उसके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

यह कार्रवाई रविवार को सिम्स चौक के पास उस वक्त की गई जब यातायात पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। कार लिफ्टर क्रेन वाहन में सउनि अभय खलखो, प्रधान आरक्षक रामदुलार साहू और आरक्षक शेखर सिंह ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक मोटरसाइकिल आम रास्ते पर खड़ी थी जिससे आवागमन बाधित हो रहा था।

लाउड हेलर से आवाज लगाने पर एक व्यक्ति वहां पहुंचा, जिसने अपना नाम लोकेश कुमार, निवासी डोंगरगढ़ बताया। जब उससे वाहन हटाने को कहा गया, तो पुलिसकर्मियों की नजर बाइक की नंबर प्लेट पर गई। बाइक के आगे की नंबर प्लेट में CG 08 R 0255 लिखा था, जबकि पीछे की नंबर प्लेट में CG 08 R 3265 अंकित था। यानी एक ही वाहन पर दो अलग-अलग नंबर, जो साफ तौर पर धोखाधड़ी की ओर इशारा करता है।

पूछताछ में युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर उसे सिविल लाइन थाने के सुपुर्द कर दिया। थाने में उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस लगातार ऐसी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने या धोखे से वाहन चलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में सीधे आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here