बिलासपुर। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा निर्मित एवं सलाम बालक ट्रस्ट द्वारा संचालित बालिका गृह – उड़ान” का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर साहू ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” केवल एक नारा नहीं, बल्कि सरकार का संकल्प है। यह बालिका गृह उन बेटियों के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक आश्रय होगा, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों का सामना किया है। यहाँ उन्हें शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की शक्ति मिलेगी।

मंत्री ने कहा, हमारी सरकार बेटियों के कल्याण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सुरक्षा को प्राथमिकता देती है। हम हर उस बाधा को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो उनकी प्रगति में रुकावट बन सकती है।”

साहू ने दिल्ली मेट्रो की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह केवल परिवहन सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने आश्रय गृह में रहने वाली बच्चियों को भविष्य की निर्माता” बताते हुए कहा कि उन्हें शिक्षा, हुनर और आगे बढ़ने के अवसर देकर सशक्त बनाया जाएगा।

इस अवसर पर DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार, सलाम बालक ट्रस्ट के अधिकारी, शिक्षक और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here