326 लोगों ने लिया हिस्सा, कानून और उपायों पर हुई चर्चा

बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया के. रहाटकर की पहल पर 4 जून को बिलासपुर के एन.ई. इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम में “मानव तस्करी रोधी जागरूकता कार्यशाला” का आयोजन किया।

कार्यक्रम में महापौर पूजा विधानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जिनमें बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला, रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मुनव्वर खुर्शीद, मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल, हाईकोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता नौशीना आफरीन अली, वरिष्ठ विधि सलाहकार अमिया कुमार, राज्य महिला आयोग और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे।

मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत शॉल और फल भेंटकर मुनव्वर खुर्शीद ने किया।

कार्यशाला में मानव तस्करी से जुड़े कानूनी, सामाजिक और प्रशासनिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
डॉ. संजीव शुक्ला, नौशीना आफरीन अली और अमिया कुमार ने अपने अनुभवों और जानकारियों से सभी को अवगत कराया, जो मानव तस्करी की रोकथाम में उपयोगी साबित हो सकते हैं।

इस जागरूकता कार्यशाला में रेलवे सुरक्षा बल, राष्ट्रीय महिला आयोग, पुलिस, बाल विकास विभाग, टीटीई, एनजीओ, लायंस क्लब और समाजसेवी शामिल रहे। कुल मिलाकर 326 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया।

कार्यशाला के समापन पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर ने राष्ट्रीय महिला आयोग और सभी प्रतिभागियों का आभार जताते हुए कहा कि –

“मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे पर यह कार्यशाला एक सार्थक और जागरूक करने वाली पहल रही।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here