बिलासपुर। रेल प्रशासन ने तारबाहर अंडरब्रिज में मवेशियों की आवाजाही रोकने के लिए काऊ कैचर लगाने का कार्य तय समय से पहले पूरा कर लिया । अब यह अंडरब्रिज 7 अगस्त की रात 11 बजे से आम जनता के सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए फिर से खोल दिया गया है।
मवेशियों की आवाजाही थी बड़ी समस्या
तारबाहर अंडरब्रिज (LHS 366) से होकर बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। लेकिन सड़क पर मवेशियों की आवाजाही के चलते आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। इसे देखते हुए 15 जुलाई 2025 से अंडरब्रिज को अस्थायी रूप से बंद कर काऊ कैचर लगाने का निर्णय लिया गया था।
समय से पहले पूरा हुआ कार्य
रेल प्रशासन ने तकनीकी कारणों से इस कार्य की समयसीमा पहले 10 अगस्त तक बढ़ा दी थी, लेकिन आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कार्य 7 अगस्त की रात तक ही पूरा कर दिया गया।
अब यात्रा होगी सुरक्षित
काऊ कैचर लगने से अब मवेशी अंडरब्रिज के रास्ते सड़क पर नहीं आ सकेंगे, जिससे वाहन चालकों की सुरक्षा बढ़ेगी और ट्रैफिक भी सुचारू रहेगा।
Tags:













