रिवर व्यू पर मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव

बिलासपुर। सुशासन तिहार के तहत जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम ने लोगों को शासन की योजनाओं से जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। अरपा रिवर व्यूज़ में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं, नागरिकों और हितग्राहियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

जनकल्याण योजनाओं का जन-जन से संवाद

इस आयोजन का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना और हितग्राहियों से संवाद स्थापित कर योजनाओं के सकारात्मक प्रभाव को साझा करना था। कार्यक्रम के जरिए प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का प्रयास किया गया।

मनोरंजन, जागरूकता और पारंपरिक रंगों का समागम

कार्यक्रम में पारंपरिक लोकनृत्य, स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और मनोरंजक खेलों ने उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। बाल कलाकार तनिष्क वर्मा, प्रकाश और अदिति ने गीत, नृत्य और भरथरी की प्रस्तुति दी, वहीं छात्र अंबुज ने ओजपूर्ण कविता पाठ कर श्रोताओं में जोश भर दिया।

हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव

नगर निगम क्षेत्र के कई हितग्राहियों ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सुशासन तिहार के तहत आवेदन करने पर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हुआ। किसी को राशन कार्ड मिला, किसी को पेंशन का लाभ। सरकंडा निवासी पुरुषोत्तम दास ने बताया कि मुख्यमंत्री नोनी सुरक्षा योजना के तहत उन्हें एक लाख रुपये की सहायता मिली, जिससे उन्हें आर्थिक संबल मिला।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के हितग्राही कपिल शाह, प्रकाश और इंद्रजीत कश्यप ने बताया कि उन्हें योजना के तहत लोन मिला है, जिससे उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया है। कौशल प्रशिक्षण और स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों ने भी अपनी बात रखी।

विजेताओं का सम्मान

प्रश्नोत्तरी और खेल प्रतियोगिता के विजेताओं तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को अपर संचालक जनसंपर्क इस्मत जहां दानी और उपसंचालक एम डी पटेल ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक मनोज सिन्हा, कार्यक्रम अधिकारी और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here