बिलासपुर। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के पथरिया में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया, जिसमें संगठन को बूथ स्तर तक ले जाने और इसे मजबूत करने पर जोर दिया गया।
इस दौरान बिल्हा विधानसभा क्षेत्र को 27 सर्किल में बांटने का निर्णय लिया गया, जिनमें से पथरिया इलाके में 10 सर्किल होंगे। प्रत्येक सर्किल में 4-4 लोगों की टीम बनाई गई जो जनसंपर्क अभियान चलाएगी।
बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में 2 मई से पोस्टर अभियान शुरू किया जा चुका है।
सम्मेलन में प्रदेश कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह चावला, विधानसभा इकाई के अध्यक्ष संजय गढ़वाल, संजय श्रीवास, रवि यादव, रमेश यादव, हरिशंकर, योगेश बंजारे, बसंत पठारी, नवरंग, तीरथ साहू, परमा दास घृतलहरे, अशोक साहू, राकेश, मधुसूदन मनहर, देवी राजपूत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here