मुंगेली। सांसद अरुण साव ने टूल किट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत को लेकर कहा कि कांग्रेस चाहे जो भी करें हम सच कहना नहीं छोड़ सकते। भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस की हर प्रताड़ना को झेलने के लिए तैयार है।
साव ने जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक गुप्त दस्तावेज तैयार करके अपने कार्यकर्ताओं और समर्थक बुद्धिजीवियों को भेजा। इसके जरिए भारत को दुनिया भर में बदनाम करने और देश की छवि खराब करने की साजिश रची गई। इस टूल किट का हाल में खुलासा हुआ है। हाल के महीनों में सोशल मीडिया में भारत के खिलाफ जितना दुष्प्रचार किया गया उनमें से अधिकांश गुप्त दस्तावेज इसी का हिस्सा थे। पहले से ही देखते आ रहे हैं कि सत्ता में नहीं रहने पर कांग्रेस ऐसे काम करती है जिसे सीधे-सीधे देशद्रोह कहा जा सकता है, चाहे वह डोकलाम मामले में चीन समर्थक स्टैंड लेने की बात हो या कांग्रेस के नेता द्वारा पाकिस्तान जाने जा कर वहां पर मोदी को हराने के लिए सहायता मांगने की बात हो। इस खुलासे के अनुसार कांग्रेस ने अपने समर्थकों कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि कोरोना के नये स्ट्रेन को मोदी वायरस कहा जाए। कुंभ को कोरोना का सुपर स्प्रेडर बताया जाए। उनके कार्यकर्ता पहले अस्पतालों दवाओं ऑक्सीजन पर कब्जा करें फिर लोगों को कांग्रेस से मदद मांगने के लिए कहा जाए। सेंट्रल विस्टा को मोदी महल कहकर प्रचारित किया जाए। अखबारों में ऐसी स्टोरी प्रकाशित की जाए जिससे मोदी की छवि खराब हो। छत्तीसगढ़ में ही हमने देखा है कि किस तरह से पहले वैक्सीन का दुष्प्रचार किया गया फिर बाद में सब ने वैक्सीन लगवाई। प्रदेश से लगातार मोदी जी और मंत्रियों को जो पत्र लिखिए जा रहे हैं वे सभी टूल किट में दर्ज हैं। इस संबंध में विस्तार से भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कल बताया है कांग्रेस के रिसर्च विभाग में काम करने वाली सौम्या वर्मा की टीम ने इसे तैयार कराया था।