बिलासपुर। तोरवा पुलिस को बीती रात 8 बजे सूचना मिली कि लॉक डाउन के दौरान देवरीडीह निवासी राम किराना स्टोर का संचालक अवधेश कुमार अपने अन्य दोस्तों के साथ सब-स्टेशन के पास सार्वजनिक स्थान पर अपना जन्मदिन मना रहा है।

थाना तोरवा से स्टाफ देवरीडीह पहुंचा और आरोपी का पता लगाकर उससे पूछताछ की। उसने अपना जन्मदिन दोस्तों के साथ मनाना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके जन्मदिन में शामिल उसके तीन अन्य दोस्तों  को भी पकड़कर पूछताछ की गई। सभी आरोपियों ने सार्वजनिक स्थान पर लॉक डाउन के दौरान अपराध को अंजाम देना स्वीकार किया।

सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना तोरवा में आईपीसी की धारा-188, 34 कायम किया गया तथा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here