बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कर धान खरीदी की चौथी किश्त में 30 से 40 प्रतिशत राशि की कटौती करने का विरोध जताया।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस-स्टैंड में रखे गए इस कार्यक्रम में मोर्चा के जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद कश्यप व अन्य वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना के तहत धान किश्त के भुगतान में कटौती किसानों के साथ अन्याय है। उनकी गाढ़ी कमाई पर डाका डाला गया है, जिससे किसान आक्रोशित हैं। किसानों का पूरा पैसा दिया जाना चाहिए अन्यथा किसान मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा।
पुतला दहन कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनीष कौशिक, प्रदीप शुक्ला, उपाध्यक्ष शिव धुरी, बिहारी साहू, नगर पंचायत रतनपुर के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, किसान मोर्चा के जिला मंत्री अभिजीत पांडे, अनिल यादव, उमाशंकर तिवारी, दुर्गेश पांडे सोहन लाल वस्त्रकार, बालिका प्रसाद वस्त्रकार आदि किसान नेता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।