जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकली। इस यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता अटल की तस्वीरों को लिए साथ चल रहे थे।
कलश यात्रा फूलों से सुसज्जित एक वाहन में निकाली गई। जिसमें कलश को फूलों से सजाया गया था और अटल की एक बड़ी तस्वीर लगाई गई थी।
कलश-यात्रा में शामिल लोग नारे लगा रहे थे- जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल आपका नाम रहेगा, अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे।
भाजपा कार्यालय से कलश यात्रा पुराना बस-स्टैंड पहुंची जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुई थी। यहां पोस्टर पर छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता के रूप में उन्हें याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
सिटी कोतवाली होते हुए यह यात्रा हटरी चौक और जूना बिलासपुर के रास्ते यह पचरी घाट पहुंची, जहां अस्थियों का विसर्जन किया गया।
इसके पहले यहां एक श्रद्धांजलि सभा हुई जिसमें मंत्री अमर अग्रवाल, विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ठाकुर, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, पूर्व सांसद करुणा शुक्ला आदि भी शामिल हुए।
रास्ते में अनेक घरों से निकलकर लोगों ने अस्थि कलश पर फूल चढ़ाकर वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कल मंत्री अमर अग्रवाल को अस्थि कलश सौंपा था, जिसे लेकर वे सड़क मार्ग से आए थे। रायपुर बिलासपुर मार्ग पर भी लोगों ने कलश पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी थी।