बिलासपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने 8 मंत्रियों और 50 विधायकों को मरवाही चुनाव में उतारा है इससे पता चलता है कि वह पहले ही हार मान चुकी है वह इसके नतीजे को लेकर घबराई हुई है। भाजपा दो साल की सरकार की नाकामी को सामने रखकर जनता के सामने जायेगी और जीतने के लिये चुनाव लड़ रही है।
गौरेला में भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह कल 15 अक्टूबर को मरवाही विधानसभा के लिये नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इसी सिलसिले में रायपुर से आकर बिलासपुर में रुके अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आज रात कहा कि 8 मंत्रियों और 50 विधायकों को मरवाही में कांग्रेस ने झोंक दिया है। खुद मुख्यमंत्री पिछले 3 माह से लगातार घोषणायें और उद्घाटन, शिलान्यास कर रहे हैं। यह दिखाता है कि कांग्रेस घबराई हुई है। वह साम दाम दंड भेद सबका यहां इस्तेमाल कर रही है। वह सत्ता का उपयोग दुरुपयोग सब कर रही है।
अग्रवाल ने जोगी परिवार की जाति को लेकर चल रहे विवाद को लेकर कहा कि चुनाव लड़ने की सबको स्वतंत्रता होनी चाहिये। चुनाव के समय यह मुद्दा नहीं उठाया जाना चाहिये। अग्रवाल ने इस बात को सिरे से नकारा कि भाजपा जोगी कांग्रेस का परदे के पीछे से सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय है पूरे दम-खम से जीतने के लिये चुनाव लड़ेगी।
जिला बनाने का कांग्रेस को लाभ मिलेगा, करोड़ों रुपये की घोषणायें कांग्रेस ने की है, क्या इसका लाभ नहीं मिलेगा? पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार कंगाल है। किसानों को 2500 रुपये में धान खरीदने का वादा था अब तक बोनस की सिर्फ दो किश्ते दी गई है जबकि अगली फसल कटने को तैयार है। हमने धान खरीदी एक नवंबर से करने की मांग की है पर उसे एक दिसम्बर तक के लिये टाला जा रहा है। पंचायतों, नगर पंचायतों में विकास कार्य ठप है। जब जीते हुए स्थानों पर काम नहीं हो रहे हैं तो मरवाही में क्या काम होंगे। सब सिर्फ घोषणायें हैं। भाजपा ने भी बहुत से जिले बनाये थे, गौरेला को जिला बनाने का लाभ कांग्रेस को नहीं मिलने वाला है।
अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहत खराब है। सूरजपुर जैसे जिले में एक सप्ताह के भीतर बलात्कार के 6 मामले सामने आ चुके हैं। पूरे प्रदेश में 6 माह के भीतर 1500 केस आ चुके हैं। प्रदेश में महिलायें, बच्ची, लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहा है। राजधानी में जय-स्तंभ चौक जैसी जगह पर हत्या हो जाती है। प्रदेश की जनता प्रताड़ित है, हाहाकार मचा हुआ है। हम इस सरकार की दो साल की विफलता को लेकर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।
भाजपा के प्रत्याशी के स्थानीय नहीं होने के विवाद के जवाब में पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारा प्रत्याशी स्थानीय है, वे मरवाही के ही हैं। कांग्रेस का प्रत्याशी आयातित है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here