गांधी जयंती के अवसर पर अरपा स्वच्छता अभियान में शामिल भाजपा नेता मनीष राय ने सुबह जनता को जागरूक करने और स्वच्छता का महत्व बताने 14 किलोमीटर की साइकिल रैली निकाली।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाते हुए भाजपा नेता व माई होम के संयोजक डॉ राय ने सुबह 7 बजे अरपा-अर्पण महाअभियान में शामिल होकर अरपा की सफाई में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होने दोपहर करीब 12 बजे साइकिल से 14 किलोमीटर की जागरूकता रैली निकाल स्वच्छता का संदेश दिया। यह रैली रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर रेल्वे क्षेत्र होते हुए सीएमडी चौक, लिंक रोड होते हुए नेहरू चौक,पुलिस लाइन होते हुए सदर बाज़ार से गोल बाज़ार, श्याम टॉकिज से गांधी चौक होते हुए, रवीन्द्रनाथ टैगोर चौक से इंदिरा गांधी चौक होते हुए, गिरजा और तितली चौक से रेल्वे के गेट नंबर दो पर समाप्त हुई। डॉ. राय ने हर चौक चौराहे पर बिलासपुर की जनता को जागरूक करते हुए आह्वान किया कि आप सभी अपने शहर से प्यार करें और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मोदी जी के संकल्प के अनुरूप शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। उनके साथ अखिल भारतीय सदस्य, माधव नेत्रालय नागपुर व माई होम बिलासपुर के कार्यकर्ताओ ने भी पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान महेश पटेल, टेकलाल पटेल, उमेश पटेल, संदीप पटेल, प्रदीप पांडेय, सुशील सिंगरौल, पुरुषोत्तम पटेल, रामखिलावन पटेल, उमेश साहू व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।