तखतपुर की सभा में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रवाद और गरीबों के लिए किये गये काम के नाम पर मोदी को फिर जिताने की अपील की
बिलासपुर। तखतपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पूरे देश में मोदी-मोदी के नारे इसलिए लगते हैं क्योंकि करोड़ों गरीबों के घरों में शौचालय, अपना आवास और महिलाओं की रसोई में गैस मिला। मोदी सरकार ने 50 करोड़ घरों में खुशहाली लाने का काम किया है।
शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दो खेमे स्पष्ट हैं। पहला है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए और दूसरा है विपक्ष का महामिलावट बंधन। मैं अक्सर राहुल बाबा से पूछता हूँ कि गलती से भी आपका बहुमत आ गया तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? अमित शाह ने बाद में चुटीले अंदाज़ में इसका स्वयं उत्तर भी दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पास एक व्हाट्सअप मैसेज आया है जिसमें महागठबंधन ने एक योजना बनाई है। इस योजना के तहत सोमवार को शरद पवार , मंगलवार को मायावती , बुधवार को अखिलेश सिंह , गुरुवार को देवेगौड़ा , शुक्रवार को स्टालिन , शनिवार को ममता दीदी देश के प्रधानमंत्री होंगी और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा। अमित शाह ने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि ऐसे देश चलता है क्या ? बाद में अत्यंत संजीदगी से अमित शाह ने कहा कि पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 50 करोड़ लोगों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने का काम किया है इसलिए देश की जनता ने तय किया है कि मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है .
अमित शाह ने देश की सुरक्षा मामले में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सोनिया, मनमोहन की यूपीए की सरकार और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की तुलना करते हुए कहा कि पिछली सरकार के समय पाकिस्तान आलिया, मौलिया , जमालिया जैसे संगठनों के साथ मिलकर हमारे जवानों का सर काटकर ले जाता था लेकिन जब से मोदी की सरकार आई हमने इसका जमकर बदला लिया। मोदी ने देश को सुरक्षित करने का सबसे बड़ा काम किया है। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान यह सोच रहा था कि भारत फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करेगा इसलिए उसने जमीनी स्तर पर तैयारी कर रखी थी लेकिन नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा के शहीदों की तेरहवीं के दिन हमारी एयरफ़ोर्स के जरिए पाकिस्तान के घर में घुसकर बालाकोट के आतंकवादियों के अड्डों को उड़ाकर उनके पुर्जे-पुर्जे अलग कर दिए।
अमित शाह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी को भी निशाने में लिया और आगे कहा कि भारत की इस कार्रवाई के बाद दो स्थानों पर मातम छा गया। पहला पाकिस्तान में और दूसरा राहुल बाबा एंड कंपनी के कार्यालय में। उन्होंने पूछा कि पाकिस्तान पर कार्रवाई करने से आपको तकलीफ क्यों हुई ? क्या वे आपके चचेरे भाई लगते हैं ? उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से भी पूछा कि ऐसे मामले में हमें बातचीत करनी चाहिए थी कि बम गिराना चाहिए था ? उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा आतंकवाद के प्रति जीरो टालरेंस की पक्षधर रही है। राहुल बाबा भले ही आतंकवादियों से इलू-इलू करते रहे लेकिन हमारा मानना है कि अगर वहां से गोली चलेगी तो यहाँ से गोला दागा जायेगा।
अमित शाह ने देश में घुसपैठ की गतिविधियों के सम्बन्ध में कहा कि कांग्रेस विरोध करती रहे , हम कश्मीर से कन्याकुमारी तक और आसाम से गुजरात तक घुसपैठियों को चुन-चुनकर देश से बाहर निकालेंगे . उन्होंने कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठजोड़ को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि एनसी चाहती है कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री बनना चाहिए। क्या एक देश में दो प्रधानमंत्री हो सकते हैं ? उन्होंने हुँकार भरी कि अगर हम सत्ता में नहीं भी है तब भी, जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्त्ता में जान है तब तक हिंदुस्तान से कश्मीर अलग नहीं हो सकता।
अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र और प्रदेश की रमन सिंह की सरकार के जनहित के कामकाज को भी एक-एककर गिनाया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। पहले तो उन्होंने सीबीआई पर प्रतिबन्ध लगाने पर भूपेश को घेरा और कहा कि रमन सिंह ने कभी भी सीबीआई की अनदेखी नहीं की क्योंकि उन्हें कोई डर नहीं था लेकिन भूपेश बघेल ने आते ही डर के मारे इस पर प्रतिबन्ध लगा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की माता-बहनों से कहा था कि शराबबंदी की जाएगी लेकिन शराब बंद तो नहीं हुई उल्टे शराब पर बघेल टैक्स लग गया और घर-घर शराब पहुँचाने का काम इस सरकार ने शुरू कर दिया। शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन क्या किसी युवा को बेरोजगारी भत्ता मिला ? भूपेश बघेल को जवाब देना चाहिए कि ये बेरोजगारी भत्ता कहां गया ?
अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने आते ही पहले महीने से गरीबों को मिलने वाला नमक और चना बंद कर दिया। अब जाने एक रुपये किलो में मिलने वाले चावल का क्या होगा ? उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे छत्तीसगढ़ को एक बार फिर बर्बादी के रास्ते पर ले जा रहे हैं। तीन माह ने ही उन्होंने करोड़ों रुपए लोन उठा लिया और गरीबों का नमक, चना बंद कर दिया। अब तो उनके पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं।
सभा के दौरान अमित शाह के साथ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और पुन्नुलाल मोहले , सांसद लखनलाल साहू आदि ने भी अपनी बात रखी। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस और कांग्रेस के करीब 200 लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ली।